Commonwealth games 2022: भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल किसने दिलवाया !

Jul 29, 2022, 02:36 AM IST

Commonwealth games 2022: Who got India the first medal in the Commonwealth Games! aaz आज यानि 28 जुलाई से बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो रहा है. इस बार अपने देश भारत से 213 खिलाड़ियों को मौका मिला है जो अपनी हुनर का लौहा मनवाएंगे और देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आएंगे. ऐसे में इस बात पर जोर देना बेहद जरूरी है कि आखिर भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रदर्शन कैसा रहा है. हर चार साल में एक बार आयोजित होने वाले इस कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत करीब चार बार शामिल नहीं हो सका था. वह साल था 1930. 1950, 1962, और 1986 इसके अलावा भारत ने हर बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लिया है. भारत ने सबसे पहले साल 1934 लंदन में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू किया. जिसमें मात्र 6 भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. और सिर्फ एक ही मेडल देश के नाम हुआ था. उस मेडल को जीतने वाला योद्धा पहलवान राशिद अनवर था.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link