Armenia News: अरमेनिया अजरबैजान में झड़प, 100 सैनिक मारे गए!
Armenia Azerbaijan: दुनियाभर में कई जगह जंग के हालात हैं. एक तरफ रूस यूक्रेन के दरमियान जंग जारी ही है तो दूसरी तरफ अरमेनिया और अजरबैजान भी एक दूसरे से भिड़ गए हैं. मंगलवार को दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड़ गए. झड़प में दोनों देशों के कम से कम 100 सैनिक मारे गए हैं. अरमेनिया के मुताबिक उसके कम से कम 49 सैनिक मारे गए हैं तो वहीं अजरबैजान का कहना है कि उसके 50 सैनिक मारे गए हैं.