बीच समंदर में TITANIC की तरह डूबा नाव, पानी में मछली की तरह तैरते दिखे लोग!
Congo Boat Drown: पूर्वी कांगो में यात्रियों से भरी एक नाव बीच समंदर में डूब गई. इस घटना में 87 यात्रियों की मौत की खबर हैं, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के मुताबिक नाव में करीब 278 यात्री सवार थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख लोगों को एक बार फिर TITANIC की याद आ गई, जो साल 1912 में बीच समंदर में दो टूकड़ों में बट गई थी. देखें वीडियो