Bihar: गिरिराज सिंह के बयान पर मुरारी गौतम का पलटवार, किसी की औकात नहीं कि मदरसे को समाप्त कर दे!
Dec 02, 2023, 19:03 PM IST
Bihar News: कैमूर जिले में एक कार्यक्रम में शरीक होने आए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम ने गिरिराज सिंह के द्वारा मदरसे को बंद करने के बयान पर कहा कि किसी की औकात नहीं है कि बिहार में मदरसे को बंद कर दे.उन्होंने कहा कि बीजेपी में पद पाने के लिए गिरिराज बाबा कुछ भी बोलते रहते हैं. वही जीतन राम मांझी द्वारा एनडीए की सरकार बनने पर शराब को चालू करने के मामले में कहा कि ना उनकी सरकार बनेगी और ना शराब चालू होगा. शराब बंदी से सभी वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है. वही देश में जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें सभी जगह पर कांग्रेस सरकार बनाएगी.