Rajasthan: कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी, थाने में घुसकर की पुलिस से बदसलूकी!
Nov 29, 2022, 11:15 AM IST
Rajasthan News: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि कांग्रेस के एक नेता ने पुलिस थाने में घुसकर पुलिसवाले से बदसलूकी की है. मामला राजस्थान का है जहां पुलिस ने इस कांग्रेस नेता के मजदूर के बिना नंबर प्लेट वाले बाइक को रोक लिया था जिसके बाद इस नेता को इतना गुस्सा आया कि उसने पुलिस थाने में घुसकर पुलिस वाले से गाली गलौच करने लगा और मारपीट पर उतर गया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को संभाला उस वक्त मौजूद ड्यूटी ऑफिसर ने कांग्रेस नेता के ख़िलाफ मामला दर्ज कर दिया गया.