Gujrat Election 2022: कांग्रेस विधायक ने साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर डाला वोट!
Dec 05, 2022, 16:41 PM IST
Congress MLA Paresh Dhanani: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए वोट चल रही है. 19 जिलों की 89 सीटों पर आज वोटिंग शाम 5 बजे तक होगी. इसी बीच गुजरात के अमरेली से एक वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो में हम कांग्रेस विधायक को एक अनोखे तरिके से वोट डालने जाते हुए देख सकते हैं. यह कांग्रेस विधायक परेश धनानी जो कि साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने जाते दिख रहे है. नेता राज्य में बढ़ती गैस सिलेंडर के दाम के वजह से ऐसा कर रहे हैं. देखें वीडियो