Deepika Panday: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने सर्किट हाउस में बनाई जलेबी, वीडियो आया सामने!
Feb 05, 2024, 18:11 PM IST
Deepika Panday: झारखंड विधानसभा में आज चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है, जिसके लिए सीएम चंपई सोरेन आज सुबह ही विधानसभा पहुंच चुके थे. लेकिन वहीं दूसरी तरह कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सर्किट हाउस में जलेबी बनाते हुए नजर आ रही हैं. दीपिका पांडे वीडियो में कह रही है कि "जैसा भी बने खा लेना" देखिए वीडियो