Mahua Moitra Making Tea: TMC सांसद ने टी-स्टॉल पर बनाई चाय, वीडियो शेयर साधा PM पर निशाना!
Jan 13, 2023, 12:08 PM IST
Mahua Moitra Tweet: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे टी-स्टॉल पर चाय बनाती दिख रहीं हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि "चाय बनाने की कोशिश... कौन जानें ये मुझे कहा ले जाए." देखें वीडियो