कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने `शुद्धिकरण` के नाम पर विधानसभा में छिड़ा गौमूत्र, देखिए VIDEO
May 22, 2023, 15:14 PM IST
Cow urine sprinkle at Karnataka Assembly: कर्नाटक में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत की सरकार बना ली. दिग्गज नेता सिद्धरमैया ने 20 मई को दूसरी बार राज्य के सीएम को तौर शपथ ली. इसके ठीक दो दिन बाद एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कांग्रेस वर्कर्स राज्य विधानसभा के बाहर गौमूत्र छिड़क रहे हैं. उनका कहना है कि वो स्टेट असेंबली का शुद्धिकरण कर रहे हैं. आप भी देखिए वीडियो.