क्रिकेट खेलते समय हुआ विवाद, AMU के छात्र का फटा सिर!
Nov 18, 2022, 12:48 PM IST
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के नदीम तारीन हॉल में दो छात्रों में क्रिकेट खेलते समय झगड़ा हो गया था. दोनों छात्रों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र के सिर पर बल्ले से हमला कर दिया, जिससे दूसरे छात्र का सिर फट गया. उसको आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके बाद देर शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में अन्य छात्रों ने हंगामा करते हुए सेंटेनरी गेट को बंद कर दिया है. मौके पर एएमयू की प्रोक्टोरियल टीम छात्रों को समझाने में जुटी हुई है. दोनों ही छात्र एएमयू के इंजीनियरिंग के छात्र हैं. बैट मारने वाले आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.