Corona: ठंड शुरू होते ही कोरोना ने पसारे भारत में अपने पैर, 24 घंटे में दर्ज किए गए 341 केसेस; तीन की मौत!
Dec 20, 2023, 22:36 PM IST
Corona Cases in India: भारत में एक बार फिर से कोरोना ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. एक बार फिर कोरोना के केसेस काफी तेजी से फैल रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 341 केस दर्ज किए गए हैं. उनमें से 292 केसेस सिर्फ केरल राज्य से सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना से तीन लोगों की मौत की भी खबर सामने आ रही है. केरल में फिलहाल कोरोना के 2041 एक्टिव केसेस मौजूद है, वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर कर्नाटक है जहां 79 एक्टिव केस हैं.