Cotton Candy: अगर आपका बच्चा भी खाता है कॉटन कैंडी, तो हो जाएं सावधान; मिठाई नहीं जहर है ये!
Tue, 27 Feb 2024-12:48 pm,
Cotton Candy Ban: आप किसी शापिंग मॉल या किसी मेले में चले जाओ, आपको ये गुलाबी केंडी नजर आ जाएगी. ये केंडी बच्चों को काफी पसंद होती है. और वह इसके लिए आपको हमेशा जिद करते रहते हैं, लेकिन शायद आज के बाद आप अपने बच्चों को इससे दूर रखेंगे. इसकी वजह है इसका रंग, जी हां इसका गुलाबी रंग हाल ही में फ़ूड एंड सेफ़्टी डिपार्टमेंट ने अपनी जांच में पाया कि इस कॉटन कैंडी को गुलाबी करने के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. उस केमिकल का नाम रोडामाइन बी है, जिसका इस्तेमाल कपड़े की रंगाई, चमड़े और कागज फैक्ट्री में किया जाता है. देखें वीडियो