Election Results मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में वोटों की गिनती थोड़ी देर में, किसको होगी जीत; फैसला आज!
Mar 02, 2023, 07:42 AM IST
Tripura, Meghalaya, Nagaland election results: भारत के पूर्वोत्तर राज्यों (मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड) में चुनावी वोटिंग की गिनती कुछ देर में शुरू होगी, ऐसे में देखना दिलचलस्प होगा कि आज कौन सी पार्टी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती है,और किसे हार का सामना करना पड़ता है..आपको बता दें कि कुल 180 सीटों में से 178 सीटों की गिनती की जाएगी, 2 सीटों पर वोटिंग नहीं हुई थी, देखें रिपोर्ट