Video: चलती कार की रूफ पर बैठकर कपल ने बनाया किसिंग वीडियो, हैदराबादी जनता हुई आगबबूला!
Oct 17, 2023, 12:47 PM IST
Kissing on Car Roof: सोशल मीडिया पर लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं. इन हरकतों की वजह से कई बार लोगों की जान पर बात बन जाती है. इसी तरह की एक वीडियो हैदराबाद के तेलंगाना से सामने आई है, जहां एक कपल चलती कार में खड़ा होकर किसिंग वीडियो बना रहा है. वीडियो देख लोग काफी हैरान हैं.