Ahmedabad: सड़क किनारे चल रही महिला पर गाय ने किया हमला, हो जाती मौत; अगर वक्त पर नहीं आता ये बहादुर लड़का!
Aug 29, 2023, 17:56 PM IST
Ahmedabad Cow Attack: अहमदाबाद से एक दिलदहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक महिला सड़क किनारे चल रही थी, तभी अचानक एक गाय ने उस महिला पर हमला कर दिया. महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. महिला की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. ये घटना अहमदाबाद के नरोदा में नवरंग फ्लैट्स के पास हुई. इस तरह से अवारा जानवर हमेशा लोगों पर हमला कर देते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.