Video: महिला को बाइक से उतारकर गाय ने किया हमला, पति बचाने में रहा नाकाम!
Cow Attack Women in Petrol Pump: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गाय महिला का पीछा करके उसपर हमला करती है. महिला बाइक पर बैठी रहती है, बावजूद गाय उसका पीछा करती है और बाइक से नीचे उतारकर उसे मारती है. महिला का पति गाय को भगाने की कोशिश करता है, मगर गाय भागती नहीं है वह महिला पर लगातार हमला करती रहती है. जब काफी देर बाद कुछ लोग वहां पहुंचे तो गाय महिला को छोड़कर चली गई. इस हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गई, देखें वीडियो