Atiq Ahmad: अतीक अहमद की गाड़ी से टकराकर हुई गाय की मौत, पलटने से बची पुलिस की वैन!
Mar 28, 2023, 14:45 PM IST
Cow died colliding with Atiq Ahmed car: गुजरात से यूपी लाने के दौरान मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले की सीमा में प्रवेश करने के दौरान अतीक अहमद की गाड़ी से एक गाय टकरा गई, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अतीक की गाड़ी ठीक है और उसे फिर से यूपी के लिए रवाना कर दिया गया है. अतीक को वज्र वाहन में लाया जा रहा है. उसके साथ 45 पुलिसकर्मी तैनात है.