रामबन के घरों में दिखी दरारें, जोशीमठ की तरह जम्मू-कश्मीर पर खतरे के बादल
Feb 06, 2023, 21:07 PM IST
जम्मू-कश्मीर के डोडा के बाद अब रामबन जीले के हालात भी जोशीमठ की तरह होते जा रहे हैं. डोडा में 21 घरों में आई दरार की अभी तहकीकात चल रही है, वहीं रामबन जीले के घरों में भी दरार देखने को मिल रहे हैं. देखें रिपोर्ट