BCCI President: BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी का क्रिकेट करियर ग्राफ!

इरम ख़ान Oct 19, 2022, 23:31 PM IST

Roger Binny Cricket Career: पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बाद इस अहम ओहदे को संभालते नज़र आएंगे, खास बात है कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई (BCCI) में शीर्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले पहले वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर हैं. वो 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के प्लेयर थे. आपको बता दें कि ये फैसला हफ्ते भर की चर्चाओं का दौर के बाद लिया गया. ये भी कहा जा रहा है कि बृजेश पटेल की हिमायत की वजह से ही ये मुमकिन हो सका है. इसके अलावा खबरों में ये बात भी थी की सौरव गांगुली एक बार फिर अध्यक्ष बनना चाहते थे. लेकिन ये कहा जा रहा है कि तारीख में किसी भी अध्यक्ष के दो मुद्देकार की रिवायत नहीं रही है इसी लिए इस पर सहमति नहीं बन सकी. रोजर बिन्नी अपने घरेलू क्रिकेट करियर में गोवा और कर्नाटक की टीमों की तरफ से मैदान में उतरे. उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में सैंतालिस और वनडे फॉर्मेट में कुल 77 विकेट दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में रोजर ने कुल 205 विकेट लिए. उन्होंने टेस्ट में पांच हाफ सेंचरीज़ की बदौलत 830 रन बनाए जबकि वनडे में एक हाफ सेंचरी के दम पर कुल 629 रन बनाए. फर्स्ट क्लास करियर में रोजर ने 14 सेंचरी और 33 हाफ सेंचरी जमाते हुए कुल 6579 रन बनाए. इसके अलावा रोजर बिन्नी 2012 बतौर सिलेक्टर बीसीसीआई बोर्ड में शामिल हुए थे. ये वो वक्त था, जब उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भारत के लिए खेलने के दावेदार हो गए थे. ऐसे हालात में रोजर पर पक्षपात के कुछ इल्ज़ाम भी लगे लेकिन रोजर बिन्नी ने अपने फेयर होने की ऐसी मिसाल पेश की के सभी इल्ज़ामात खुद ही सिरे से खारिज हो गए. बता दें की सिलेक्शन के वक्त जब भी स्टुअर्ट के सिलेक्शन की बात आती थी, तो रोजर चर्चा शुरू होने से पहले ही मीटिंग रूम को छोड़ देते थे. सही मायनों में रोजर बिन्नी ने रिटारमेंट लेने के बाद भी क्रिकेट से अपने जुड़ाव को जारी रखा. एशियाई क्रिकेट बोर्ड कई देशों में क्रिकेट को बढ़ावा देने का काम भी करती है जिसके तहत रोजर बिन्नी ने उसके डेवलपमेंट अफसर के तौर पर कई देशों में जाकर नौजवानों को क्रिकेट की ट्रेनिंग भी दी, और उनके करीबी अकसर बताते हैं की रोजर बिन्नी उम्दा क्रिकेटर रहने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link