Watch: मछली मारते समय जाल में फंसा मगरमच्छ, लोगों में दहशत!
गांधीनगर वार्ड में आज उस समय लोगों में अफरातफरी मच गया जब एक पोखर में मछली मार रहे लोगों के जाल में मछली की जगह एक विशालकाय मगरमच्छ फंस गया. जाल में मगरमच्छ फंसने से लोगों में दहशत हो गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू कर बाहर निकाला और बगल के पोखर में डाल दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम कल आ कर पोखरे से मगरमच्छ का रेस्क्यू करेगी