किसान कर रहे थे खेतों में काम, अचानक मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, सामने आया वीडियो!
Aug 20, 2023, 11:27 AM IST
Crocodiles Video: फर्रुखाबाद से एक वीडियो सामने आई है, जहां खेतों में काम कर रहे किसानों को अचानक एक मगरमच्छ दिख गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, किसान वहां से भागे और फिर वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी, जानकारी मिलने के बाद वन अधिकारी टीम मौके पर पहुंची, और मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, इसके बाद मगरमच्छ को वापस से काली नदी में छोड़ा गया, ये घटना मोहम्मदाबाद के दुरगूपुर के पास का बताया जा रहा है,