प्यार के लिए किया सरहद पार, सीमा हैदर के बाद अब भारत आईं बांग्लादेश की सानिया अख्तर
रीतिका सिंह Wed, 23 Aug 2023-1:17 pm,
Sania Akhtar: सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश से सानिया अख्तर अपने बच्चे को लेकर नोएडा आ गई हैं. महिला अपने पति की तलाश में नोएडा आई हैं. महिला के मुताबिक उनका पति सौरभ तिवारी नोएडा का रहने वाला है. महिला ने बताया की सौरभ नौकरी करने बांग्लादेश गया था, जहां उसे सानिया से प्यार हुआ और दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली. लेकिन वहां से सौरभ ये कहकर भारत आ गया कि उसे भारत में कुछ जरूरी काम निपटाने हैं और वापस आना है. लेकिन उसके बाद वह वापस ही नहीं आया और सारे कॉन्टैक्ट बंद कर लिए. सीमा हैदर को देख कर सानिया को हिम्मत मिली और वे पति की तलाश में भारत आईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों में समझौता करवाने की कोशिश कर रही है. देखें वीडियो