अंधविश्वास की हदें पार, सांप का जहर निकालने की बजाय बांध दिया बहती धारा में; हुई मौत!
Uttar Pradesh: यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां मोहित कुमार नाम के एक शख्स को सांप ने काट लिया था. उसके परिवारवालों ने उसे तांत्रिक के पास लेकर गए. तांत्रिक ने उसका जहर निकालने की बजाय उसे बहती गंगा की धारा में बांध दिया. तांत्रिक ने कहा कि बहती धारा में मोहित का जहर अपने आप निकल जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जहर फैलने से मोहित की मौत हो गई. इसके बाद परिवारवालों ने मृतक मोहित का अंतिम संस्कार कर दिया.