Video: इस वीडियो को देख लोगों को याद आई बचपन की वह कहानी जिसे सभी ने सुना है!
Nov 09, 2023, 14:39 PM IST
Crow Story in Video: हम बचपन से एक कहानी सुनते आ रहे हैं जिसमें एक कौआ अपनी प्यास बुझाने के लिए घड़े में अपना मुंह डालता है. लेकिन पानी काफी नीचे होने की वजह से उसे पानी नहीं मिलता है. ऐसे में कौआ पास में कुछ पत्थर को उठाकर उस घड़े में डालता है, जिससे पानी ऊपर आ जाता है और वह पानी पी लेता है. ये एक कहानी थी, जो एक वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोगों को ये वीडियो देख बचपन में सुनी वह कहानी याद आ गई, देखें वीडियो