Gaya: गया में ट्रक पलटते ही टमाटर लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़!
Nov 18, 2022, 12:50 PM IST
Gaya News: गया में सड़कों पर जब भी कोई वाहन पलटता है तो सबसे पहले उसमें रखे सामान को लूटने की होड़ मचती है. कभी मछली तो कभी तेल तो कभी अन्य सामानों की लूट की तस्वीरें सामने आती रहती है. ऐसा नज़ारा अक्सर हाइवे पर देखने को मिल जाता है, ताजा मामला बुधवार का है जहां इमामगंज थाना क्षेत्र स्थित करासन पुल के नज़दीक टमाटर से लदे पिकअप वाहन पलटने के बाद उसमें मौजूद टमाटर लूटने के लिए होड़ लग गई. क्या बच्चे-क्या बूढ़े सभी टमाटर लूटने में जुट गए. आधा घंटे के भीतर कई कैरेट टमाटर आस पास के ग्रामीण लोग लूट ले गए. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया कि इमामगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा पिकअप वाहन करासन पुल के निकट अचानक अनियंत्रित हो गया और वह पलट गया वाहन के पलटते ही उस पर लदे टमाटर सड़क पर बिखर गए. सड़क पर वाहन को पलटता देख और टमाटर को सड़क पर पसरा देख लोग वाहन की ओर दौड़ पड़े.