बच्ची की एक मुस्कान ने जीता पूरे क्लास का दिल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल!
Sep 19, 2022, 11:14 AM IST
Cute baby Girl Smile: सोशल मीडिया पर एक बहुत प्यारी वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख किसी के भी चेहरे पर हंसी आ जाएगी... दरअसल वीडियो एक छोटी बच्ची की है जिसकी क्लास में पढ़ते पढ़ते आंख लग जाती है और वह सोने लगती है, लेकिन जैसे वह गिरने लगती है उसकी नींद टूट जाती है और सामने उसको दिखता है कि कोई उसका वीडियो बना रहा है, जिसको देख वह हंसने लगती है.. उसकी मुस्कान देख पूरा क्लास मुस्कुराने लगता है और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है.... इस वीडियो को देख तमाम लोगों को अपने बचपन के दिन याद आ गए होंगे