CWG 2022: कॉमनवेल्थ में इस भारतीय खिलाड़ी की क्यों हो रही इतनी तारीफ !
Mon, 01 Aug 2022-2:16 pm,
CWG 2022: Why this Indian player is getting so much praise in the Commonwealth! aaz CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में हिंदुस्तानी खिलाड़ी लगातार भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में संकेत सरगर की जमकर तारीफ़ की जा रही है. क्योंकि लगने चोट के बावजूद उन्होने मेडल भारत की झोली में डाला. 21 साल के संकेत सरगर ने वेटलिफ्टिंग में 55 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर, तारीख़ के पन्नों में भारत का नाम दर्ज करा दिया. संकेत ने 248 किलोग्राम वज़न उठाकर सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम वज़न उठाया. जबकि मलेशिया के बिन कासदान ने गोल्ड मेडल जीता है. मलेशियाई वेटलिफ्टर ने संकेत से केवल एक किलोग्राम ज़्यादा वज़न उठाया है. संकेत ने चोट के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और मेडल जीता, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है.