Cylinder Blast In Rohtak: रोहतक की कॉलोनी में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, दो मंजिला मकान बना खंडहर!
Wed, 12 Oct 2022-11:03 pm,
Cylinder Blast In Rohtak: रोहतक की एकता कॉलोनी में एक मकान में सुबह लगभग 6:45 पर चाय बनाते वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिसमें पति पत्नी व उनके 2 बेटों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया और आसपास के मकानों में भी दरार आ गई है. घटना की सूचना पर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.