Dada Video: दादा और पोते की दोस्ती देख लोगों को याद आई सूर्यवंशम के अमिताभ बच्चन की!
Jun 04, 2023, 13:49 PM IST
Dada Video: दादा और पोते का रिश्ता बहुत प्यारा होता है. उन दोनों की दोस्ती भी काफी गहरी होती है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादा को एयरपोर्ट पर देख पोता खुशी में डांस करने लगता है. पोता को देख दादा भी काफी खुश होते हैं, और उसे गले से लगा लेते हैं. जिसे देख लोगों का दिल भी काफी खूश हो जाता है. देखें वीडियो