Dadi Dance: `मोनिका ओ माई डार्लिंग` गाने पर दादी के डांस ने लोगों को दिलाई हेलन की याद!
May 30, 2023, 21:03 PM IST
Dadi Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दादी 'मोनिका ओ माई डार्लिंग' गाने पर जमकर डांस कर रही है. दादी का डांस देख वहां मौजूद महिलाएं भी मूड में आ गई और दादी के साथ मिलकर डांस करने लगी. धीरे-धीरे सभी महिलाएं डांस करने लगी और शादी के माहौल को और रंगीन कर दिया, सोशल मीडिया पर दादी का डांस देख लोगों ने भी जमकर मजे लिए और कमेंट्स में दादी की खूब तारीफ की देखें वीडियो