Viral Video: कॉलर ट्यून वाली महिला को दादी ने सुनाई खरी खोटी, वीडियो देख लोट-पोट हो रहे यूजर
Mar 18, 2023, 22:47 PM IST
Dadi Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मनोरंजक वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग ऐसे वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देते हैं. ऐसा ही एक बूढ़ा दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस हो रहा है. वायरल वीडियो में बूढ़ा दादी किसी को फोन लगाते दिख रही हैं, जहां सामने वाले व्यक्ति का फोन ना उठाने पर कॉलर ट्यून वाली महिला की आवाज सुन कर दादी जान अचानक गुस्सा हो जाती है. दरअसल जब व्यक्ति कॉल नहीं उठाता है और कॉलर ट्यून वाली महिला ये कहती है कि 'आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं, वह उत्तर नहीं दे रहे हैं'. तो दादी गुस्से में उस महिला को ये जवाब देती है कि 'तू क्यों दे रही उत्तर'. वीडियो देखने वाले अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. देखें वीडियो