Dadi Viral video: दादी की हरकत देख आप भी कहेंगे `दिल तो बच्चा है जी`
Dadi Cute Video: अक्सर कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, आप जिससे भी प्यार करते हैं उससे जिंदगी भी वैसा ही प्यार बरकरार रखना चाहिए, और शायद इस दादा-दादी का वीडियो देख आपको भी प्यार हो जाएगा. भले आपको इस वीडियो का गाना समझ नहीं आ रहा होगा मगर दादी की क्यूट हरकत देख आप इस वीडियो को अंत तक जरूर देखेंगे, सोशल मीडिया पर भी वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे अपने दोस्तों में शेयर भी कर रहे हैं.