Dance Video: `नागिन` के बाद अब देखिए `करंट डांस`; फिर मत कहना दिखाया नहीं
Jan 06, 2023, 23:07 PM IST
Dance Video: सोशल मीडिया पर अकसर ऐसी वीडियो वायरल होती रहती हैं जो हंसने पर मजबूर कर देती हैं. एक महिला का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. यह महिला एक नया ट्रेंड बनाती दिख रही है. नागिन डांस के बाद अब ये नया डांस स्टाइल आया है, लोग इसे करंट डांस कह रहे हैं. महिला की इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस डांस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं.