Danish Ali: दानिश अली कहां गायब हैं, अमरोहा की सड़कों पर लगा लापता का पोस्टर?
Feb 29, 2024, 20:14 PM IST
Danish Ali Missing: अमरोहा की सड़कों पर सांसद दानिश अली का पोस्टर लोगों को काफी हैरान कर रहा है. इस पोस्टर में दानिश अली के गुमशुदा होने की खबर दी गई है. पोस्टर में लिखा है कि "लापता सांसद का पता बताने वालें को ईनाम दिया जाएगा". लोगों का आरोप है कि दानिश अली इन पांच सालों में कभी लोगों के बीच दिखे ही नहीं. इसलिए लोग अपने सांसद का विरोध कर रहे हैं. अभी हाल में कांग्रेस नेताओं ने भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी दानिश अली का विरोध करते नजर आए. देखें वीडियो