Video: दारा सिंह पर स्याही फेंकने वाले ने किया सरेंडर, लगाया भाजपा नेता पर उकसाने का आरोप!
Aug 21, 2023, 17:14 PM IST
Dara Singh Chauhan: उत्तरप्रदेश के मऊ जनपद में कल एक शख्स ने भाजपा नेता दारा सिंह पर चुनाव प्रचार के दौरान स्याही फेंक दी थी. इस घटना के बाद वह शख्स वहां से फरार हो गया. आज उस शख्स ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करते वक्त पत्रकारों से उस शख्स ने कहा कि मुझे भाजपा के ही एक नेता प्रिंस यादव ने ऐसा करने के लिए उकसाया था. उसके इस बयान के बारे में दारा सिंह ने कहा कि वह बिल्कुल झूठ बोल रहा है. ये सारी साजिश समाजवादी पार्टी की है.