जी सलाम के प्रोग्राम `नया सवेरा` में महिला शक्ति पर खास बातचीत, देखिए VIDEO
Wed, 31 Mar 2021-10:42 pm,
जी सलाम के खास प्रोग्राम "नया सवेरा" जम्मू-कश्मीर के तमाम जिम्मेदार हस्तियों से रियासत की बदलती तस्वीर पर बातचीत की गई. इस दौरान नारी शक्ति पर बात करने के लिए कुछ खास महिला हस्तियों को बुलाया गया है. जिनमें डॉ दरखशां अंदराबी, मोहिता शर्मा और सफीना बेग ने शिरकत की. देखिए नया सवेरा का खास VIDEO.