दुनिया भर में मशहूर दशहरी आम 1 जून से आएगा मार्केट में नजर!
Dasheri Mango in Market: दुनिया भर में मशहूर दशहरी आम मार्केट में आने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आम व्यापारी के मुताबिक 1 जून से मार्केट में दशहरी आम बिकना शुरू हो जाएगा. मलिहाबाद के एक आम बाग के मालिक, परवेज़ खान कहते हैं कि मलिहाबाद अपने आमों के लिए विश्व प्रसिद्ध है. आम की अधिकतम आपूर्ति मलिहाबाद से महाराष्ट्र में होती है. वर्तमान में, हमारे पास मुंबई से सबसे अधिक ऑर्डर हैं. 1 जून के बाद आम आपूर्ति के लिए तैयार हो जाएंगे."