रोती रही बुज़ुर्ग सास और मोटे डंडे से पीटती रही बहू, देखिए बेरहमी का Viral Video
Jan 16, 2021, 18:40 PM IST
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक VIDEO वायरल हो रहा है, जिसमें बहू का बेरहम चेहरा बेनकाब हुआ है. VIDEO में दिख रहा है कि करीब 85 साल की बुजुर्ग महिला को उसकी बहू बेरहमी से लाठी से पीटती रही. बुजुर्ग महिला उसे रोकने के लिए और मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन बहू नहीं मानी. देखें VIDEO...