रग्बी के बाद नालंदा की बेटी निधी करेगी क्रिकेट में कमाल, U19 महिला क्रिकेट में हुआ चयन
Tue, 06 Dec 2022-11:59 am,
Bihar News: नालंदा की बेटी ने रग्बी के बाद क्रिकेट में बिहार का नाम रौशन किया है. सिलाव प्रखंड क्षेत्र के विदुपुर गांव निवासी निधि भारती (Nidhi Bharti) का चयन 7 दिसम्बर से पुणे में होने वाले अंडर-19 वूमेन वनडे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हुआ है. 7 दिसंबर से पुणे के जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले महिला अंडर-19 क्रिकेट मैच में निधि भारती बिहार की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. समस्तीपुर में आयोजित क्रिकेट कैंप में बिहार टीम से 20 लड़कियों का चयन हुआ है. निधि भारती नालंदा भग्नावशेष के पास बिदुपुर गांव में रहती हैं. उसके पिता रामनाथ (Ramnath) भारती प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बचपन से ही निधि भारती को क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी रहती थी. उसने अपने घर के पास ही खेतों में खेलते हुए अपना सफ़र शुरू किया था, जो अब राज्य स्तर तक पहुंच गया. निधि भारती बताती हैं कि उन्हें उनके माता-पिता के द्वारा काफी सहयोग मिला है. 3 वर्षों से नालंदा क्रिकेट क्लब से वे जुड़ी हैं. बतौर कोच के तौर पर रणजी ट्रॉफी 2018-19 में बिहार टीम का हिस्सा रह चुके अर्णव सिंह ने उन्हें प्रशिक्षण दिया है. उनके कुशल प्रशिक्षण और बेहतर नेतृत्व के कारण ही वह आज इस मुकाम तक पहुंची है...