बाप सिलता है कपड़े, बेटी लगाएगी मरीज के ज़ख्मों पर टाँके; NEET 2024 में टॉपर बनी अल्फिया

मो0 अल्ताफ अली Jun 07, 2024, 12:47 PM IST

Alfiya Khan topped in NEET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किये गये नीट यूजी 2024 के परिणामों में दर्जी की बेटी ने भी बाजी मारी है. अलीगढ़ के जमालपुर हमदर्दनगर में रहने वाली अल्फिया खान ने पारिवारिक हालातों और चुनौतियों से जूझते हुए अपना नाम रौशन किया है. अल्फिया खान ने नीट यूजी के परिणामों में 720 अंकों में से 691 अंक पाकर ऑल इंडिया में 4216 रैंक हासिल की है.अल्फिया खान ने बताया कि उनके पिता इरफान खान टेलर मास्टर (दर्जी) हैं. घर में परिवार की आर्थिक स्थिति भी ज्यादा ठीक नहीं है. लेकिन तमाम चुनौतियों और हालातों से जूझते हुए उसने जो सपना देखा था, अब वह सच होता हुआ दिखाई दे रहा है. अल्फिया ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है और इसके लिए वह काफी मेहनत और लग्न के साथ जुटी हुई है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link