Agra: आगरा में हो रहा है लाशों का सौदा वीडियो वायरल होते ही खुली स्वास्थ्य विभाग की पोल!
Mar 28, 2023, 14:52 PM IST
सैय्यद शकील /आगरा: आगरा में लाशों का सौदा हो रहा है यह सुनकर आप हैरत जरूर कर रहे होंगे, लेकिन यह सच है आगरा के पोस्टमार्टम हाउस का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी मृतक के परिजनों से डेथ बॉडी सौंपने के बाद रुपयों की मांग कर रहा है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह मृतक के परिजनों ने जब वहाँ तैनात कर्मचारी को पैसे दिए तो उसने पैसे वापस कर दिए और कहने लगा कि इतने में तो पउवा यानी शराब भी नहीं आती इतने से कुछ नहीं होगा. तब जाकर बड़ी मान मनोबल के बाद कर्मचारी को और पैसे बड़ा कर दिए गए, लेकिन पैसे देते समय परिजनों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्टमार्टम हाउस का रुपए लेकर शव देने का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चीफ मेडिकल ऑफिसर द्वारा कार्यवाही की बात कही गई है, और आगे इस तरह की घटना ना हो इसके लिए भी इंतजाम करने के लिए रणनीति तैयार करने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है. बहरहाल इस मामले में जो भी कार्रवाई हो लेकिन वायरल हो रहे वीडियो से स्वास्थ्य महकमे में हो रहे भ्रष्टाचार और आम लोगों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की पोल खुल गई है.