Mumbai: नारायण राणे के फार्म हाउस के क़रीब मिली लाश!
Nov 20, 2022, 17:15 PM IST
Mumbai News: मुंबई गोवा हाईवे पर नारायण राणे के फार्म हाउस के पास एक ऑडी कार में एक शख़्स की लाश मिलने से सनसनी मच गई है. लाश की जानकारी मिलते ही मौके पर पनवेल पुलिस पहुंच कर लाश को अपने कब़्जे में लेती है और जांच के लिए भेज देती है. कार की असलियत और महंगी कार में लाश मिलने का क्या कनेक्शन है इस पूरे मामले की जाँच पनवेल तालुक़ा पुलिस कर रही है. मृत व्यक्ति की पहचान संजय कारले नाम से हुई है. शुरूआती जानकारी के मुताबिक उसके सीने पर चाकू के तीन घाव हैं.