Deep Fake: डीप फेक का इस्तेमाल करके बुजुर्ग से लूटे 74000 रुपये, AI वीडियो में नजर आए रिटायर्ड IPS अधिकारी!
Dec 01, 2023, 11:42 AM IST
Ghaziabad: गाजियाबाद में डीप फेक का एक नया मामला सामने आया है. जहां AI के माध्यम से एक शख्स उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का चेहरा दिखाकर बुजुर्ग से 74 हजार रुपये लूट लिया. दरअसल एक AI के माध्यम से पहले बुजुर्ग को सेक्स स्कैंडल में फंसाने की धमकी देता है और उससे पैसे मांगना शुरू कर देता है. इसके बाद शख्स को पुलिस के द्वारा निकली कॉल करके जेल भेजने की धमकी देता है, इससे परेशान होकर बुजुर्ग पैसे देने लगता है, लेकिन लगातार पैसे की मांग ने बुजुर्ग को परेशान कर दिया और वह आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा, ऐसे में जब इस बात की जानकारी बुजुर्ग की बेटी को हुआ तो उसने इसकी जानकारी असली पुलिस को दी और फिर मामले का हकीकत सामने आई.