Video: दीपिका पादुकोण की हमशक्ल ने उड़ाए फैंस के होश, असली और नकली में फर्क करना हुआ मुश्किल
Jul 15, 2022, 13:42 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की हमशक्ल काफी वायरल हो रही है. दीपिका पादुकोण की इस हमशक्ल का नाम रिजुता घोष देब (Rijuta Ghosh Deb), जो कंटेंट क्रियेटर है. रिजुता की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. लोग रिजुता को दीपिका पादुकोण 2.0 कह रहे हैं. रिजुता के फोटो पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक युजर ने उन्हें पालिका बाजार वाली दीपिका कह दिया. देखें वीडियो