Deepika Padukone: Annual Academy Awards में दीपिका का लुक देख, लोगों ने कहा Oscar की ब्लैक लेडी!
Mar 13, 2023, 12:35 PM IST
Deepika Padukone at Oscars 2023: सोशल मीडिया में पिछले कुछ दिनों से Oscar को लेकर काफी खबरें सामने आ रही है, कई सेलेब्स के Oscar ड्रेस को लेकर भी बातें हो रही है. ऐसे में आज Oscar Award में जब मस्तानी दीपिका पादुकोण पहुंची तो लोगों की नजर उनसे हट ही नहीं रही थी, ब्लैक कलर के लॉंग गाउन में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. उनके इस लुक को देख लोगों को 2019 का लेडी गागा का लुक याद आ गया, लोगों ने दीपिका को कहा कि आप Oscar की ब्लैक लेडी लग रही हो, देखें वीडियो