Video: नेवले के बाद हिरण बना सांप का दुश्मन, चबा-चबाकर खाया तो नहीं हुआ लोगों को यकीन!
Jun 12, 2023, 13:21 PM IST
Deer eat Snake video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिरण सांप को चबा-चबाकर खा रहा है. लोगों ने जब ये वीडियो देखा तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. क्योंकि ये बात हम सभी जानते हैं कि हिरण एक शाकाहारी जानवर है, और वह किसी भी तरह का कोई मांसाहारी चीज नहीं खाता है लेकिन इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक सांप को हिरण चबा-चबाकर खा रहा है. लोगों ने कहा कि कलयूग में कुछ भी संभव है.