Delhi Pollution: फिर से लिपटी दिल्ली धुएं के चादर में, AQI 350 के पार
Oct 29, 2022, 16:25 PM IST
AQI of New Delhi: दिल्लीवासियों को फिर से बढते प्रदुषण से हो रही परेशानी है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने जारी किए डराने वाले आंकड़े. दिल्ली वासियों को सुबह-सुबह सड़कों पर स्मॉग का साया भी देखने को मिला, आनंद विहार समेत 16 इलाकों में AQI 400 के पार वहीं दिल्ली का ओवरऑल AQI 390 पहुंचा इसके आलावा अगर बात करूं आनंद विहार की तो वहा का AQI 456 के पार हो गया. नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 402 दर्ज किया गया. गाजियाबाद में AQI 420 पहुंचा फरीदाबाद के New Industrial Town में AQI 446 दर्ज किया गया.