Rat Miners: दिल्ली के सीएम ने की रैट-होल माइनर्स से मुलाकात, माइनिंग का तरीका जानकर हो गए हैरान!
Arvind Kejriwal: उत्तराखंड टनल में 41 श्रमिकों की जान बचाकर पूरे देश के हीरो बने तमाम रैट-होल माइनर्स की तारीफ हर जगह हो रही है. उन्हें लोगों ने फरिश्ता का दर्जा दे दिया है. वहीं तमाम नेता भी इल रैट-होल माइनर्स से मुलाकात करके उन्हें सम्मानित कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इन रैट-होल माइनर्स से मुलाकात की उन्होंने उन तमाम मजदूरों से उस दिन की दास्तान सुनी और उनकी जमकर तारीफ की. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने तमाम रैट-होल माइनर्स को सम्मानित भी किया है. देखें वीडियो