दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट से नाम गायब, नहीं कर पाए मतदान!
Dec 04, 2022, 12:08 PM IST
Anil Chaudhary: पूरे दिल्ली में जहां एक तरफ तमाम दिल्लीवासी अपने-अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केन्द्र पहुंच रहे हैं. और लगातार MCD Elections में वोट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का वोटर लिस्ट से नाम गायब हो गया है. जब वह मतदान केन्द्र पर वोट करने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. जिसके बाद वह वोट नहीं कर पाए लेकिन उनकी पत्नी ने वोट किया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे जानकारी नहीं है कि ऐसा कैसे हुआ और कैसे मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं...