Delhi Crime News: दिल्ली में रात को बाहर ना निकले, एक्टिव है `घूटूँ गैंग` !
Delhi News: राजधानी दिल्ली में रात के वक्त बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. उसकी वजह है 'घूटूँ गैंग'. 'घूटूँ गैंग' रात के अंधेरे में लोगों पर हमला करता है और उसका सारा सामान लेकर उसे मार देता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 'घूटूँ गैंग' के कुछ बदमाश एक शख्स पर पीछे से हमला करता है और उसे मारकर सब कुछ लूट लेता है. ये घटना दिल्ली के पालम की बताई जा रही है. देखें वीडियो